SHIRTS

Map

Live Chat

Total Pageviews

Wednesday, November 9, 2016

500 और 1000 रुपये

500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने से आम लोगों को होंगे ये फायदे

                                                                 

नई दिल्ली

पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से 500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोटों को बंद करने के ऐलान के बाद आर्थिक विशेषज्ञ इस फैसले की समीक्षा करने में जुटे हैं। जानकारों का मानना है कि इस फैसले से गरीब, मध्यम वर्ग और नौकरी पेशा लोगों को फायदा होगा। इसके चलते रीयल एस्टेट में कीमतें कम होंगी और उच्च शिक्षा भी आम लोगों के दायरे में होगी


पढ़ें: मोदी का बड़ा फैसला, बंद हुए 500 और 1000 के नोट


अकसर हम करोड़ों रुपयों के नोटों को लोगों के घरों से बरामद किए जाने की खबरें सुनते हैं। इस फैसले के चलते एक तरफ सरकार के रेवेन्यू में इजाफा होगा। वहीं, ब्लैक मनी को वाइट इकॉनमी के दायरे में लाने में भी मदद मिलेगी। यही नहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में भी इसे अहम माना जा रहा है।

देखें, कैसे होंगे 500 और 2000 रुपये के नए नोट


फिलहाल भ्रष्टाचार में लिप्त लोग अपनी अघोषित आय को रीयल एस्टेट सेक्टर में निवेश करके खुद को साफ-सुथरा साबित करने की कोशिश करते हैं। इस फैसले से ऐसे लोग नकद भुगतान नहीं कर सकेंगे। ऐसे में प्रॉपर्टी की कीमतें कम होंगी और गरीबों के लिए मकान का सपना आसान हो सकेगा।
इसके अलावा हायर एजुकेशन ऐसा सेक्टर है, जहां भ्रष्टाचार में लिप्त लोग अपनी पूंजी लगाते हैं। कैपिटेशन फीस के चलते उच्च शिक्षा आम लोगों की पहुंच से दूर हो चुकी है। इस फैसले से उच्च शिक्षा के मामले में भी समानता की स्थिति आ सकेगी क्योंकि अवैध कैश लेनदेन संभव नहीं होगा। यही नहीं इससे महंगाई पर भी लगाम लग सकेगी।

Tuesday, November 8, 2016

Rs 500 and Rs 1,000 notes

Rs 500 and Rs 1,000 notes pulled out of circulation immediately: PM Narendra Modi




NEW DELHI: Currency notes of NEW DELHI: Currency notes of Rs 500 and Rs 1000 denominations will not be legal tender beginning November 9. This was announced by Prime Minister Narendra Modi in a special address to the nation on Tuesday evening. He said the move was aimed at curbing the negative impact of fake currency, black money and corruption on the nation's economy.

The legal tender of the Rs 500 and Rs 1000 notes comes into effect the midnight between Tuesday and Wednesday, as soon as the date turns to November 9.

He said Rs 500 and Rs 1000 notes can be deposited a post offices and banks without any charge till December 31.

"Your money is yours. You will note lose anything. The government will ensure that," said PM Modi, in his address to the nation.

He also announced a number of safeguards to ensure that medical payments or other critical services are not affected by the move. Hospitals, petrol pumps, railway reservation counters, airports, crematoriums and other key services will continue to accept the notes for 72 hours, till the end of November 11, PM Modi said.

The extreme measure came almost immediately after PM Modi chaired a meeting of the Union Cabinet. Earlier in the day, Modi had also met National Security Adviser Ajit Doval and the chiefs of the armed forces.

Map

About Me