SHIRTS

Map

Live Chat

Total Pageviews

Thursday, March 10, 2016

रिश्ते को खोखला


रिश्ते को खोखला कर देती है पार्टनर की बेवफाई


 हर रिश्ते की शुरुआत आकर्षण से होती है और उसे बनाए रखने के लिए जो चीज काम करती है वो है विश्वास। वहीं, अगर रिश्ते में बेवफाई आ जाए तो वो रिश्ता पल में खोखला भी लगने लगता है। जानिए कैसे

ऑक्सफोर्ड के इतिहासकार और बहुचर्चित पुस्तक 'द ऑरिजिंस ऑफ सेक्स' के लेखक फैरामर्ज दभोईवाला का कहना है कि 'बेवफाई का मामला एक रिश्ते में बने रहने की नाकामी का नहीं है, बल्कि निजी और सार्वजनिक जिंदगियों के बीच लकीर खींच पाने में हमारी ना कोई एक गंभीर‍ रिश्ते में हैं।

sad man in hindi

और उसी समय वह किसी दूसरे रिश्ते' में भी मानसिक और शारीरिक तौर पर जुड़ जाते हैं तो आपकी नजर में यह क्या है। भले ही सामाजिक बदलावों की बयार में कुछ लोग इसे सामान्य सी बात मानने लगें, लेकिन अधिकतर लोगों की नजर में यह धोखा या बेवफाई ही तो है। हां, यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आपकी नजर में वफा के पैमाने क्या हैं। और किसे आप बेवफाई कहते हैं। लेकिन, हर बात को वफा और बेवफाई के तराजू में तौलने से पहले ज़रा एक नजर अपने गलतियों पर डालना पर जरूरी है। भावनात्मतक शोषण भी तो बेवफाई का ही एक रूप है।    कामी का मामला है।' 

महिलाएं बेवफा होती है या पुरूष

अमेरिका में साल 2006 में किए गए एक सर्वे में महिलाओं के मुकाबले दोगुने पुरुषों ने माना कि उन्होंने अपने जीवनसाथी के अलावा अन्य महिलाओं से भी यौन संबंध बनाए। बेवफा होने या ना होने पर महिला या पुरुष होने का प्रभाव पड़ता है, महिलाएं अपनी बेवफाई कबूलने में हिचकिचाती हैं।Relationship problem in hindi

बेवफाई पता लगाने में दिक्कतें

सबसे पहली समस्या यह आती है कि आप ये सवाल लोगों से कैसे पूछेंगे?
कुछ शोध अनुमानों पर भी टिके होते है।
दूसरी चीज है कि अगर आप बेवफाई की बात कर रहे है तो इसका मतलब क्या है?
अलग-अलग लोगों के अपने-अपने दायरे होते है। क्या आप चुंबन लेते समय दायरे बनाते है? कई लोगों मानते है कि पॉर्न देखना या फेसबुक पर चैटिंग करना बेवफाई करने जैसा है।
जब भी रिश्तों या यौन संबंध के बारे में बात होती है, तो हम आपने को महिला-पुरूष के दायरे में फंसा पाते है।

Map

About Me