RIO 2016: मेडल जीतने के बाद कोच को ही उठाकर पटका
रियो ओलम्पिक के दौरान पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आपने अलग-अलग अंदाज में खुशी मनाते देखा होगा. कुछ रोकर तो कुछ मुस्कुराते हुए और कुछ नाचते हुए खुशियां मनाते हैं लेकिन जापान की एक महिला पहलवान ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद एक अलग अंदाज में ही अपनी खुशी का इजहार किया.
फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 63 किलोग्राम भारवर्ग में रिसाको कावाई के गोल्ड मेडल जीतने पर जब उनके कोच काजुहितो साकाई पास पहुंचे तो बजाय गले मिलने के कावाई ने उन्हें वहीं मैट पर दो बार कुश्ती का दांव लगाते हुए पटक दिया.
कावाई ने अपने कोच को एक नहीं बल्कि दो बार पटका हालांकि दो पटखनिया देने के बाद कोच को अपने कंधों पर उठा लिया और जीत का जश्न मनाया.
कावाई ने फाइनल मुकाबले में बेलारूस की मारिया मामाशुक को मात देकर यह गोल्ड मेडल हासिल किया.
रियो ओलम्पिक के दौरान कावाई के जश्न मनाने का यह अंदाज सोशल नेटवर्क भी छा गया और सबसे जश्न मनाने का सबसे विचित्र अलग के रूप में चर्चित हुआ.
खुशी से पागल कावाई ने बाद में बताया कि उन्होंने पहले ही कोच से इस बारे में कह दिया था और यह पूर्व नियोजित था.
No comments :
Post a Comment
Thanks for visiting my website